
अनुज नेगी
देहरादून : उत्तराखंड में राज्य सरकार की ओर से समस्त युवाओं के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है कि शिक्षक दिवस के दिन बीते 5 सितंबर को शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने शिक्षकों को लेकर एक बड़ी घोषणा की थी। जिसके तहत अब जल्द ही शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियां शुरू होने जा रही है। बताते चले शिक्षा विभाग की ओर से पहले चतुर्थ श्रेणी के पदों को भरा जाएगा। हालांकि शिक्षा मंत्री ने 9500 पदों पर भर्तियों की घोषणा की थी।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालय और विद्यालयों में लंबे समय से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 2,364 खाली चल रहे हैं जिन पर जल्द ही भर्ती होने जा रही है। दरअसल इन सभी पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरा जाएगा जिसमें स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्मिकों की जल्द तैनाती के लिए डॉक्टर धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा विभाग में बुनियादी ढांचे के साथ मानव संसाधन उपलब्ध कराने में जुटी है।
चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के खाली पदों पर होगी भर्ती
इसी क्रम में राज्य सरकार ने अलग-अलग कार्यालयों और विद्यालयों में मौजूद चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के खाली पदों को मृत संवर्ग को आउटसोर्स के पदों में परिवर्तित करने की मंजूरी दी है जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। महानिदेशालय कार्यालय निदेशालय माध्यमिक शिक्षा प्राथमिक शिक्षा अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण समेत बोर्ड कार्यालय रामनगर, मंडलीय अपर निदेशक कार्यालय, समेत माध्यमिक और बेसिक कार्यालय में कुल 334 चतुर्थ श्रेणी के पदों को आउटसोर्स में परिवर्तित कर दिया गया है। इसी क्रम में हजार छात्र संख्या से अधिक प्रत्येक इंटर कॉलेज में परिचालक के दो स्वच्छक व सह चौकीदार के एक पद को आउटसोर्स में परिवर्तित किया गया है।
15 हज़ार रुपये होगा मानदेय
जबकि 500 से 1000 छात्र संख्या वाले इंटर कॉलेज में एक-एक परिचालक व चौकीदार तथा 500 छात्र संख्या के नीचे वाले इंटर कॉलेज तथा हाई स्कूलों में एक-एक चौकीदार के पद पर आउटसोर्स के लिए स्वीकृति दी गई है। चतुर्थ श्रेणी के 2364 पदों को जल्द भरा जाएगा जिन्हें आउटसोर्स के माध्यम से तैनाती दी जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि इन कर्मियों का 15000 रुपये प्रत्येक माह मानदेय होगा।