✍️मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा कार्यालय में आए लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक की समस्या का समाधान तत्काल किया जाए और उसे टाला न जाए।
जिलाधिकारी स्वयं अपने कार्यालय में समस्या लेकर आ रहे नागरिकों की तत्काल सुनवाई कर रहे हैं। आज भटवाड़ी तहसील के ग्राम हीना से जयशाही नामक व्यक्ति द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के संबंध में समस्या पर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक करवाई करने के निर्देश दिए।
दूसरी समस्या ललित मोहन नौटियाल पुजारी कुटेटी देवी मंदिर वार्ड न. 3 तिलोथ उत्तरकाशी के द्वारा अवगत कराया गया कि मंदिर में 3 सप्ताह से पेयजल आपूर्ति बाधित है जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कारवाई करने के आदेश दिए है।
इसके अतरिक्त जिलाधिकारी द्वारा कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया तथा कुछ शिकायतों का संबंधित अधिकारियों को अवलोकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।