
पिंडर नदी ऊफान पर रामलीला मैदान,शिशु मंदिर,बेतालेश्वर महादेव मंदिर, पिंडर जूनियर स्कूल में घुसा पानी।
सुभाष पिमोली थराली
विकासखंड थराली में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के चलते आमजन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। एक ओर थराली आपदा की मार झेल रहा वही अब पिंडर का रोद्र रूप यहां के लोगो को डरा रहा है। जहा नदी का पानी रामलीला मैदान, शिशु मंदिर, पिंडर जूनियर हाई स्कूल, तथा व्यापारियों के गोदामो में घुस गया वही यहां लोगो मे खोप का माहोल है कई व्यापारीयो ने अपने प्रतिष्ठान खाली कर दिए अधिकांश लोग या तो अपने गांव को चले गए या फिर रेस्क्यू सेंटर में शरण लिए हुए हैं वही थराली अप्पर बाजार क्षेत्र में भी भारी भू धसाव से यहां भी लोगोे मे दहशत बनी हुई है वही थराली से लोल्टी तक एक दर्जन से अधिक स्थानों पर आवागमन करना खतरे से खाली नहीं है सड़क कई बार बाधित हो रही है पूरी सड़क में कीचड़ पत्थर तथा पानी बह रहा है साथ ही बड़े-बड़े बोर्डेरा, पेड़ो के अटके होने से लोग दहशत में सफर कर रहे हैं। थराली -डूंगरी, थराली -कुराड़ -पार्था मोटर मार्ग एक फगवाड़े से बंद होने के कारण यहां के वासींदों को खाद्यान्न संकट सहित गर्भवती महिलाओं एवं बीमार लोगों के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । नासीर बाजार मे बिजली न होने से लोग रात के समय टोर्च की रोशनी में समय गुजारने पर मजबूर है,भारी बारिश के चलते ग्वालदम, जोला, बुड जोला,लोल्टी थाला,तलवाड़ी, मालवजवाड, सिमल सेण,तलवाड़ी खालसा, सेरा विजपुर मे भारी भूधसाव व जगह जगह दरारे पड़ने के कारण लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। थराली मैं प्रशासन तथा पुलिस नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों या रेस्क्यू सेंटर में जाने की अपील कर रहे हैं। थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया लगातार हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ रहा है जिस कारण जान माल का कोई नुकसान ना हो सतर्कता बरती जा रही है प्रशासन चोवीस घंटे अलर्ट मोड पर है।