✍️सुभाष पिमोली थराली।
थराली में भारी बारीस ओर बादल फटने से बड़ा नुकसान हुआ है. यहां थराली के राडीबगड,थराली डूंगरी मोटर मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास, चेपड़ो बाजार मे कई मकान दूकान गाडिया मलवे की चपेट मे आ गईं गनी मत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई वही चेपड़ों में एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना तथा कई लोगों को गंभीर चोटें आई है शनिबार रात लगभग 1:30 बजे थराली के अलग अलग स्थानों सहित तहसील परिसर में अचानक पहाड़ों से सैलाब के साथ मलबा बहकर आया जिस कारण उप जिलाधिकारी आवास तथा तहसील परिसर ओर बाजार बाजार में भारी मात्रा में मलवा पत्थर आने से लोगों में हड़कंप मच गया लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई वही कई उप जिलाधिकारी आवास में पांच फिट तक मलुवा पूरा पत्थर भर गया उप जिलाधिकारी पंकज भट्ट ने भाग कर अपनी जान बचाई साथ ही कई गौशालाएं दब गई जिसमें कई मवेशियों के दबने सूचना है और पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन द्वारा नदी किनारे बसे लोगो को सुरक्षित स्थानों पर निकला गया, सगबाड़ा मे प्रधान नरेंद्र सिंह के घर मे भी भारी मलुवा आने उनकी 20 वर्षीय पुत्री कविता मलवे में दब गई प्रशासन ने अलर्ट को देखते हुए आज कक्षा एक से 12 तक के सभी विद्यालयों मे अवकाश घोषित किया है वही चेपड़ो के गंगा दत्त जोशी मलुवे की चपेट मे आने से लापता है.चेपड़ो मे लक्ष्मी जोशी, गंगा दत्त जोशी, महावीर शाह , महिपाल सिंह , दर्शन सिंह शाह, गंगा सिंह शाह, प्रदीप बुटोला, महिपाल शाह, विकास जोशी , हर्षवर्धन बुटोला , देवेंद्र सिंह शाह वस्वानन्द जोशी , हरेंद्र सिंह शाह , नरेंद्र सिंह शाह,जोशी टी स्टाल, आदि दुकानें पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी है।
इसके अलावा कई लोगो की गोशाला भी बह गई है। सेना के जवान,तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा समाजसेवी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं कर्ण प्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग ब बेनौली,धारी थाला लोल्टी में बंद है।