✍️सुभाष पिमोली,थराली।
थराली, सूना,पेनगढ़, देवलग्वाड़ के लोगों और कांग्रेसियों ने शुक्रबार को कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विनोद रावत के नेतृत्व में प्राणमती गधेरे मे पुल की माग को लेकर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा का पुतला फूंका। इस दौरान लोगों ने विधायक पर प्राणमती नदी मे तीन वर्षो से पुल के निर्माण मे कोई सकारात्मक प्रयास न करने का आरोप लगाया उन्होंने बताया तीन वर्ष पूर्व आई आपदा मे थराली गांव ,पेनगढ़, सूना देवलगवाड़ को जोड़ने वाला मोटर तथा पैदल पुल बह गया था लेकिन आज तक पुल का निर्माण नहीं हो पाया जबकि यही विधायक का गांव है ओर हर बरसात मे इन गावो की पांच हजार की आवादी के साथ स्कूली छात्र /छात्राओ को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।जिस कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक का पुतला फूक कर जमकर नारेबाजी की, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विनोद रावत ने बताया कल शनिबार को लोक जात के तहत देवी की डोली ने यही से अपने अगले पड़ाव चेपड़ो को जाना है लेकिन पुल न होने के कारण पुजारीयो सहित देवी भक्तों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है वहीं ग्रामीण आज लकड़ी की पुलिया बनाने में जुटे हैं
वहीं नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने बताया कि हमारी आस्था की प्रतीक मां नंदा राजराजेश्वरी लोकजात यात्रा कल सूना गांव से थराली गांव होते हुए इस रास्ते से गुजरेगी लेकिन अभी तक पुल का निर्माण नहीं किया गया है, जिससे की मां नंदा की डोली यात्रा कैसे जा पाएगी,उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द फिलहाल कल के लिए अस्थाई पुल और इसके बाद यहां पर स्थायी पुल बनाया जाए।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सन्दीप कुमार पटवाल, जितेंद्र सिंह रावत, प्रेम बुटोला,सभासद मोहन पंत,नीरज मनराल, महेश उनियाल, गिरीश सिंह, लवलेश पंत, कुलदीप सिंह,सूरज सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।वही उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट मे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर सांय तक अस्थाई पुलिया बनाने का निर्देश दिया ताकि लोक जात यात्रा में चले श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो ।