
बेनौली गांव के उपर बी.आर. ओ द्वारा बनाया गया पुस्ता धसने से गॉव के उपर गिर रहे बड़े बड़े बोल्डर, लोगो मे डर का माहौल
सुभाष पिमोली थराली।
भारी बारिश के कारण बेनौली गांव के उपर गिफ द्वारा बनाया गया भारी भरकम पुस्ता धस गया है जिस कारण बड़े बड़े बोल्डर लोगो के घरो मे गिर रहे है जिससे यहां के लोगो मे डर का माहौल बना हुआ है कि किसी के उपर ना गिर जाय, रविबार को ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने स्थलीय निरीक्षण किया, उन्होंने कहा ग्रामीणों ने बताया पहले भी दो बार इसी स्थान पर भारी नुकसान हुआ है, बी.आर. ओ की लापरवाही एवं अनियमितता से ग्रामीण भय के वातावरण में रहने को मजबूर हैं। आज सुबह भी बैनोली के जयवीर सिंह के दो बैल और एक बकरी दीवार गिरने से मलवे मे दब कर मर ओर भैंस घायल हौ गईं । ग्रामीणों ने बताया बी.आर.ओ की लापरवाही से यहां पर लगातार हर वर्ष घटनाएं हो रही हैं, रोड के पानी की निकासी नहीं होने से पानी नीचे आवासीय क्षेत्रों में घुस कर लोगो के घरो को नुकसान पहुंचा रहा है।
मामले का संज्ञान लेकर उप जिला अधिकारी ने बी.आर. ओ के उच्च अधिकारियों को सोमबार को पुनः स्थलीय निरीक्षण हेतु निर्देशित किया है जिसमें तहसील प्रशासन भी उपस्थित रहेगा उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है ।