
रतोड़ा में कैंसर पीड़ित महिला से मिले भाजपा नेता हेम आर्य, एम्स में इलाज का दिया आश्वासन
नैनीताल।
बेतालघाट ब्लॉक के रतोड़ा गांव में कई महीनों से कैंसर से जूझ रही एक बुजुर्ग महिला से शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता हेम आर्य मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने महिला की स्वास्थ्य स्थिति का हाल जाना और आश्वासन दिया कि उनका इलाज ऋषिकेश एम्स में करवाया जाएगा।
इस दौरान हेम आर्य ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और सांसद अजय भट्ट से फोन पर बात कर महिला को एम्स में एडमिट कराने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। उन्होंने स्थानीय लोगों और समाजसेवियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में आर्थिक सहयोग कर इस बुजुर्ग महिला को बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने में मदद करें।
बताया गया कि महिला का पैर पूरी तरह खराब हो चुका है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान मदन सिंह, विजय, गोविंद सिंह नेगी, दयाल सिंह और रूद्र सिंह ने भी सरकार और जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।
ग्राम प्रधान ने कहा कि यदि लोग उनके खाते में 10 रुपये भी सहयोग के रूप में जमा करें तो महिला के इलाज में बड़ी मदद हो सकती है। ग्रामीणों ने इसे मानवता का मामला बताते हुए सभी से मदद का आह्वान किया।