✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
हर्षिल, धराली आपदा के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना प्रसारित करने के मामले में 8 अगस्त 2025 को कोतवाली उत्तरकाशी पर एक FIR दर्ज की गयी है।
एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा फेसबुक पेज Pahadi UK 10 uki पर “उत्तरकाशी आपदा में 700 लोगों की भावपूर्ण श्रद्धांजलि” से सम्बंधित असत्य, निराधार व भ्रामक तथ्यों की पोस्ट प्रसारित की गयी। आमजन के बीच भय, भ्रम व अफवाह फैलाने का कृत्य करने पर उक्त फेसबुक पेज के अज्ञात यूजर के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर धारा 353(1) BNS तथा 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी गयी है।
SP उत्तरकाशी, सरिता डोबाल द्वारा आम जनता से अपील की गयी है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म से प्राप्त किसी भी जानकारी पर विश्वास करने से पहले उसकी सत्यता व वास्तविकता का पता जरुर करें, अधिकारिक वेबसाइट व विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें, सोशल मीडिया पर भ्रामकता फैलाने से बचें। उनके द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर हर्षिल, धराली आपदा के सम्बन्ध में झूठी/फेक जानकारी प्रसारित कर आमजन को भ्रम में डाला जा रहा है, ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। उत्तरकाशी पुलिस-प्रशासन सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी बनाये हुयी है। भ्रमकता फैलाने वालों पर कडी कार्रवाई की जायेगी।