गजब :- सहायक निर्वाचन अधिकारी का कारनामा, मतगड़ना स्थल पर 75 वोटो से जीती प्रत्यासी को दूसरे दिन दिखाया 75 वोटो से हारा
सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा माधुरी देवी का 75 वोटो से किया गया था जीत का एलान
आखिर रात में ही कैसे बदली जीत हार में, क्या कोई बड़ा खेला हुआ था रात में
मामला जनपद पौड़ी के जहरीखाल विकासखंड के क्षेत्र पंचायत वार्ड 14 बांसी है
यहां से क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु माधुरी देवी प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह अंगूठी आवंटित हुई थी वहीं दूसरी प्रत्याशी अंजू देवी को अनार आवंटित किया गया था
जहरीखाल इंटर कॉलेज में दिनांक 31/ 7 /2005 को मतगणना में माधुरी देवी व उसके अभिकर्ता मनमोहन सिंह प्रकाश सिंह बृजपाल सिंह को सहायक रिटर्निग ऑफिसर द्वारा प्रवेश पास दिए गए थे
क्षेत्र पंचायत वार्ड 14 के अंतर्गत ग्राम सभा बांसी तथा सिंधी और गजवाड की कुल मतों की गणना की गई ग्राम सभा बांसी में 354 सेंधी में 296 ग़ज़वाड में 155 टोटल 805 थी
ग्राम सभा बांसी से माधुरी देवी को 218 मत प्राप्त हुई जबकि दूसरी प्रत्याशी अंजू देवी को 130 मत प्राप्त हुए थे और 6 मत पत्र खारिज किए गए थे वहीं सेंधी गांव से 296 मे 127 माधुरी को हुआ अंजू को 127 मत प्राप्त हुई 6 मत पत्र खारिज हुए, ग्राम सभा गजवाड़ के कुल मत 155 में से माधुरी को 89 मत प्राप्त हुए जबकि अंजू देवी को 65 मत प्राप्त हुये
तीनों ग्राम सभाओं से माधुरी को 434 मत प्राप्त हुए थे वही अंजू देवी को 359 मत प्राप्त हुए थे
ऐसे में 75 वोटो से माधुरी जीत गई थी मतगड़ना समाप्त होने के बाद रात्रि 9:00 बजे सहायक निर्वाचन अधिकारी विकासखंड जहरीखाल द्वारा माधुरी को 75 मतों से विजयी घोषित किया गया और सहायक निर्वाचन अधिकारी विकासखंड द्वारा माधुरी को सूचित किया गया कि आप क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या 14 बांसी से चुनाव जीत गई है कल दिनांक 1 अगस्त को कार्यालय आकर प्रणाम प्राप्त कर लेना
जब माधुरी 1 तारीख को अपने गणना अभिकर्ताओं के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास प्रमाण पत्र लेने गई तो पता चला कि वहां अंजू देवी चुनाव चिन्ह अनार जीत गई है जब सहायक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी तो माधुरी में पाँव तले जमीन खिसक गई
ज़ब माधुरी द्वारा इसका विरोध किया गया ओर निर्वाचन अधिकारी को कहा कि मतगड़ना में वो 75 वोटो से जीती थी आखिर दूसरे दिन कैसे हार गई
तो इस मामले में सहायक निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी
ओर निर्वाचन आयोग से संपर्क करने की सलाह दी
अब बताये ये गलती किसकी थी पहले दिन जीती मधु दूसरे दिन कैसे हारी क्या निर्वाचन अधिकारियो ने मोटी मिठाई खा ली
अब माधुरी देवी का कहना है कि वे अब सीधे माननीय न्यायलय की शरण में जा रही है








