✍️भूपेंद्र रावत,उत्तरकाशी।
पहाड़ों में इन दिनों लगातार हो रही झमाझम बारिश आमजन के लिए आसमानी आफत बनी हुई है कही भूं-घसाव हो रहा है तो कहीं नदी नाले उफान पर होने से सड़कें ढह रही है तो वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 134 पर बनी कल्वट सकराली गांव के लोगों के लिए अलग मुसीबत बनी हुई है ।
बता दें कि जनपद उत्तरकाशी में डुंडा प्रखंड के सकराली (गेवला) गांव के पास चार धाम परियोजना आलबेदर रोड़ निर्माण के समय राष्ट्रीय राजमार्ग बडकोट के द्वारा गलत पैमाने के जरिए सकराली के पास सड़क पर कल्वट चिन्हित की गई जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया और कल्वट का स्थान बदलने की गुहार लगाई लेकिन सम्बंधित बिभाग के अधिकारियों ने एक ना सुनी और सर्वे में चयनित स्थान पर ही कल्वट डाल दी। जिसका खामियाजा सड़क निर्माण के बाद से ग्रामीण भुगत रहे हैं बरसात शुरू होते ही ग्रामीणों में भय का माहौल बन जाता है क्योंकि दोनों तरफ से कल्वट में आने वाला बरसात का पानी तीव्र ढाल की वजह से रौद्र रूप ले लेता है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। बताते चलें कि उक्त कल्वट के ठीक नीचे लोगों के मकान हैं और सड़क पर बने कल्वट से आने वाले पानी से जहां किसानों की फसले चौपट हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ इनके मकानों में दरारें भी पड़ गई है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से फसलों की क्षति का आंकलन कर शीघ्र मुवावजा देने व उक्त कल्वट के अतिशीघ्र बंद करवाने की मांग कर रहे हैं।