✍️पवन रावत,रामगढ़।
रामगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले धुरा पंचायत क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) पद की उम्मीदवार श्रीमती भावना को ग्रामीणों का अच्छा समर्थन मिल रहा है।
चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कई गाँवों जैसे धूरा छियोड़ी, कफलाड़, जौरासी,गौणा और केलीगाड़, में लोगों से मुलाकात की और अपनी बात रखी। ग्रामीणों ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और उम्मीद जताई कि यदि भावना जी चुनी जाती हैं तो क्षेत्र में विकास के कार्य तेज़ी से होंगे।
श्रीमती भावना ने कहा, मैं क्षेत्र की सेवा और विकास के लिए चुनाव लड़ रही हूँ, स्थानीय लोगों का कहना है कि भावना जी मिलनसार और सक्रिय हैं, और उन्हें पंचायत की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। फिलहाल चुनावी माहौल शांतिपूर्ण है, लेकिन समर्थन को देखते हुए श्रीमती भावना की स्थिति मजबूत मानी जा रही है।