
एक पेड़ माँ के नाम से लगाये गए बृक्ष ।
बृक्षारोपण करना ही महत्वपूर्ण नही है उसकी देख भाल करना भी हम सब का दायित्व है। डॉ सरस्वती खेतवाल।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के सत्य नारायण मंदिर के आसपास नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल व पालिका सभासद जितेंद्र कुमार पांडे जीनू, भगवत रावत, वन विभाग के कर्मचारियों ललित मोहन व स्थानीय समाज सेवी खुशाल सिंह रावत, पंकज वर्मा, निखिल जोशी, मुकुल कांडपाल, गौरव जोशी, समेत दर्जनों लोगों ने मिल कर एक पेड़ माँ के नाम बृक्षारोपण कर आम जन मानस को संदेश दिया कि हर किसी को एक पेड़ लगाना चाहिए अगर पेड़ होंगे तो पर्यावरण भी होगा। मनुष्य,से लेकर पशु पक्षियों का जीवन भी होगा तभी हरियाली भी रहेगी लोगों को ताजी हवा भी मिलेगी अन्यथा अगर पेड़ नही हुये तो पूरा जीवन व्यर्थ हो जायेगा। इसी थीम को लेकर तमाम क्षेत्रों में एक पेड़ माँ के नाम लगाने का संकल्प लेके चल रहे हैं। तमाम संगठनों के लोग भी बढ़ चढ़ कर बृक्ष लगा रहे हैं। इस दौरान भुवन चन्द्र, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद, कमलेश, रूपा, मुन्नी , अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। सभी ने एक आवाज में कहा बृक्ष लगाकर उसकी देख भाल भी करनी होगी तभी बृक्षारोपण करने का महत्व भी है।