✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश व शराब पीकर वाहन चलाने,उपद्रव मचाने वालों पर ऑपरेशन लगाम के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है रविवार को यातायात पुलिस उत्तरकाशी की टीम द्वारा यातायात निरीक्षक संजय रौथांण के नेतृत्व में एल्कोमीटर के साथ वाहन चैकिंग करते हुये 03 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया व तीनों वाहनों को मौके पर सीज भी किया गया।
यातायात निरीक्षक संजय रौथांण ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका व उनकी टीम का वाहन चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा बल्कि नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।