
जिला पंचायत सदस्य के लिए हुए 7 नामांकन
पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन करवाने को लेकर बुधवार को जिले के सभी ब्लाकों व जिला पंचायत परिसर पौड़ी में प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही।
बुधवार से शुरू होगी पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन जिला पंचायत सदस्य की विभिन्न सीटों पर 7 नामांकन हुए। जिला पंचायत सदस्य के आरओ डा.वीके यादव ने बताया कि बुधवार को पहले दिन 7 नामांकन हुए। बताया कि पहले दिन बिलकोट नैनीडांडा सीट से विक्रम सिंह रावत, कलुण पाबौं से वीरेंद्र सिंह, ग्वाड़ खिर्सू से संपत सिंह, चैधार एकेश्वर से आरती, कोटा एकेश्वर से विजयलक्ष्मी, चांदपुर द्वारीखाल से वीरेंद्र सिंह और सिंगोरी खिर्सू से कैलाश चंद्र ने नामांकन करवाया। बताया कि नामांकन प्रक्रिया 5 जुलाई तक चलेगी।