जिला पंचायत पौड़ी का कारनामा :- उपनल सफाई कर्मचारी किशोर की धर्मपत्नी को नौकरी दिलवाने के बहाने से दस्तावेज मांगे और बाद में उनके नाम से टेंडर आवंटित करवाकर किया 75 लाख का फर्जीबाड़ा
जिला पंचायत पौड़ी में कार्यरत निलंबित तदर्थ कनिष्ठ अभियंता श्री सुदर्शन रावत एवं निलंबित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगदीश रोथान ने जिला पंचायत पौड़ी में कार्यरत उपनल सफाई कर्मचारी किशोर की धर्मपत्नी को नौकरी दिलवाने के बहाने से दस्तावेज मांगे और बाद में बताया कि उनके नाम से टेंडर आवंटित करवाया गया है इसी बहाने से उनका G S T रजिस्ट्रेशन करवाया गया और 4 ब्लैंक चेक लेकर 75 लाख का भुगतान किया गया तत्पश्चात 3 चेक के माध्यम से विभिन्न खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया इस प्रकरण पर उपनल कर्मचारी ने शपथ पत्र देकर इसकी पुष्टि करी हे इसका खुलासा ऑडिट रिपोर्ट में भी हुआ है। ये मामला पूरी तरह से भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमिताओं का है इनके द्वारा मस्टरोल में जो 3 लोग दिखाई गई वह भी उपनल कर्मी किशोर के परिवार के है इसमें उसकी बीवी, सगा भाई ओर पिताजी है, यह भी स्पष्ट रूप से रक्त संबंधी शासनादेश का उल्लंघन है, मस्टरोल मै न तो इनका GST है और pf के डिटेल है, एक ही फोटो को अलग अलग महीनो में दिखाए गए हैं,कार्याधिकारी के भी फर्जी साइन करे गए हैं इसकी शिकायत ओर शपथ पत्र dm पौड़ी के पास पहुंच गई है, विजिलेंस विभाग के समक्ष भी किशोर ने यही बयान दिया हे। माननीय मुख्यमंत्री जी, पंचायतीराज मंत्री श्री सतपाल महाराज जी, सचिव पंचायतीराज ओर निदेशक पंचायतीराज इसपर संज्ञान लेकर कड़ी कार्यवाही करें।
देखें दस्तावेज 







