
उत्तराखंड पंचायत चुनाव :- दो से पांच तक नामंकन तिथि, 7 से 9 तक जाँच, 10 को वापसी, 14 को चुनाव चिन्ह वितरित 24 को चुनाव 31 को रिजल्ट
उत्तराखंड पंचायत चुनाव- पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार पूरी तरह से चुनाव करवाने के लिए है तैयार।
देहरादून- 28 जून 2025
हाईकोर्ट की रोक के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव का रास्ता साफ़ हो चुका है जिसके संबंध में सरकार द्वारा अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है
प्रदेश भर में दो चरणों में चुनाव होने हैं जिसमें कि 24 जुलाई को पहले चरण में जबकि 28 जुलाई को दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा वहीं 31 जुलाई को चुनाव की मतगणना की जाएगी
पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार पूरी तरह से चुनाव करवाने के लिए तैयार हैं साथ ही जो वादा जुलाई के महीने में चुनाव करवाने को लेकर सरकार द्वारा किया गया था उसे भी पूरा करने जा रही है
ग़ौरतलब है कि जुलाई के महीने में अब चुनाव आयोजित किए जाएंगे जिसका लंबे समय से हर किसी को इंतज़ार था और क्या कुछ नतीजे इस चुनाव के निकल के सामने आएंगे इस पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई है।