
उपराष्ट्रपति के दौरे के चलते नैनीताल पुलिस का ट्रैफिक प्लान बना श्रद्धालुओं की परेशानी का कारण कैंची धाम जा रही टैक्सियाँ जाम में फंसीं, रहे, कई बिना दर्शन किए लौटे वापस
पवन रावत नैनीताल/कैंची धाम, 25 जून 2025:
उपराष्ट्रपति के नैनीताल दौरे को लेकर पुलिस द्वारा अचानक जारी किए गए विशेष ट्रैफिक प्लान ने कैंची धाम दर्शन को आए श्रद्धालुओं की मुश्किलें और बढ़ा दीं। सोमवार देर शाम ट्रैफिक रूट में बदलाव और सुरक्षा कारणों से श्रद्धालुओं को सैनिटोरियम पार्किंग में ही रोक दिया गया,
भवाली से वापस लौट रही टैक्सियाँ भी फंसीं जाम में
इससे पहले जो टैक्सियाँ श्रद्धालुओं को लेकर कैंची धाम तक पहुंचीं, वे भवाली वापसी के दौरान लंबे जाम में फंस गईं, जिसके कारण वे दोबारा श्रद्धालुओं को लेने सैनिटोरियम नहीं लौट सकीं। इससे श्रद्धालु घंटों इंतज़ार करते रहे, और अंततः कई लोगों को वापस लौटने का विकल्प चुनना पड़ा।
सैनिटोरियम पार्किंग में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें, भीड़ और अव्यवस्था का आलम रहा बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भारी परेशानी में दिखाई दिए।
श्रद्धालुओं का कहना था कि उन्होंने सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए की, लेकिन यहां आकर प्रशासन की अनदेखी और अव्यवस्था के चलते उन्हें भारी निराशा का सामना करना पड़ा।
हमने तो सोचा था बाबा का आशीर्वाद मिलेगा, लेकिन यहां पहुंचकर ना टैक्सी मिली, ना कोई जानकारी। पैदल चलने की हिम्मत नहीं थी, इसीलिए बिना दर्शन किए वापस लौटना पड़ा।— एक श्रद्धालु की पीड़ा
प्रशासन से सवाल:
1. VIP मूवमेंट के दौरान आम श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान क्यों नहीं रखा गया?
2. ट्रैफिक प्लान में श्रद्धालुओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की गई?
3. पहले से सूचना क्यों नहीं दी गई, ताकि श्रद्धालु योजना बना सकें?
ज़रूरत है कि प्रशासन आने वाले वीआईपी दौरों और धार्मिक आयोजनों के लिए ट्रैफिक व श्रद्धालु प्रबंधन की स्थायी, व्यावहारिक और मानवीय योजना बनाए, जिससे आस्था में बाधा न आए।