
25 जुलाई को भवाली में होगा सुंदरकांड पाठ, हवन और भंडारे का आयोजन।
भवाली;-पवन रावत |
भवाली क्षेत्र के टैक्सी चालकों एवं वाहन मालिकों ने समाज में सौहार्द, एकता और धार्मिक आस्था के संदेश को आगे बढ़ाते हुए भवाली चौराहे पर सुंदरकांड पाठ, हवन-पूजन एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया है। कार्यक्रम 26 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से आरंभ होगा।
यह आयोजन भवाली टैक्सी यूनियन के सदस्यों के संयुक्त प्रयासों से संभव हो रहा है, जिसमें क्षेत्र के सभी टैक्सी चालक और मालिक बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। वाहन स्वामी वीरेंद्र दनाई ने बताया कि यह आयोजन का मुख्य उद्देश्य न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रदर्शन है, बल्कि टैक्सी समुदाय की एकता, सामाजिक सहभागिता और सेवा भावना को उजागर करना भी है।
मुख्य कार्यक्रम :
1. सुंदरकांड पाठ द्वारा धार्मिक माहौल का सृजन
2. हवन-पूजन के माध्यम से सामूहिक मंगलकामना
3. भंडारे के आयोजन से सभी को प्रसाद वितरण
यूनियन के उपाध्यक्ष श्री संजय लोहनी सहित सदस्य वीरेंद्र दनाई, विनय गोस्वामी (बिट्टू) और मोहित कपकोटी (मिक्की) ने सभी टैक्सी चालक/मालिक एवं स्थानीय लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस आयोजन में सपरिवार शामिल होकर सहयोग प्रदान करें और सामूहिक भागीदारी से इस पहल को सफल बनाएं।