
दो सप्ताह के अंदर बेली ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा :-जे.के. टम्टा सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग थराली
सुभाष पिमोली थराली।
इस माह के प्रथम सप्ताह में रतगांव को जोड़ने के लिए ढाढरबगड़ में लोनिवि द्वारा बनाये जा रहा वेली ब्रिज अचानक क्षतिग्रस्त हो गया था । इस पुल की लंबाई लगभग 60 मीटर और लागत 3 करोड़ रूपये के आस पास बताई गईं । इस ब्रिज को बनाने वाले ठेकेदार की लापरवाही के कारण पुल पर लगे सपोर्ट और बर्थ को अचानक हटाते ही पुल बीचों बीच टूट गया था । पहले वर्ष 2013 में डुंग्री-रतगावं मोटर मार्ग पर इसी स्थान पर बनाया गया मोटर पुल अतिवृष्टि् के कारण नदी में आई बाढ़ में बह गया था। उसके बाद वर्ष 2015-16 में वैली ब्रिज का निर्माण किया था जो वर्ष 2018 मे भी दैवीय आपदा में बह गया, उस समय ढाढरबगड़ में कई दुकानें, आवासीय भवन और वाहन बह गये थे। इसके बाद से रतगांव का संपर्क हर साल बरसात में चार महीने कटा रहता है।ग्रामीण लगातार यहां पर मोटर पुल या वैलीब्रिज की मांग करते आ रहे थे। जिस पर शासन ने यहां के लिए 60 मीटर लंबे वैलीब्रिज बनाने की स्वीकृति 2024 में दी थी। लोनिवि ने इस वैलब्रिज का निर्माण दो माह पूर्व शुरू किया । जब पुल लगभग जुड़ गया था तभी ठेकेदार की लापरवाही से पुल अचानक बीच से टूट गया गनीमत रही कि उस दौरान वहां पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं विभाग के सहायक अभियंता जगदीश कुमार टमटा ने बताया वेली ब्रिज को खोलकर दुबारा बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है दो सप्ताह के अंदर ब्रिज को तैयार कर आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।