
रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन से लौट रही जिप्सी बरसाती नाले में फंसी, घंटों फंसे रहे पर्यटक।
रामनगर- 16 जून 2025
कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला पर्यटन जोन से लौट रही एक जिप्सी रविवार को एक बरसाती नाले में फंस गई। जिससे वहां से गुजर रही अन्य कई जिप्सियों को भी घंटों इंतजार करना पड़ा। यह घटना सर्पदुली रेंज के पास जामुन स्रोत क्षेत्र की है। जहां अचानक पानी का बहाव बढ़ जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।
जानकारी के अनुसार, आज पर्यटन सीजन का आखिरी दिन था। बड़ी संख्या में पर्यटक ढिकाला जोन से नाइट स्टे कर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान एक जिप्सी जब ढिकाला के जामुन स्रोत नाले को पार कर रही थी, तो पानी के तेज बहाव में फंस गई। गनीमत यह रही कि जिप्सी में सवार पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वाहन घंटों तक पानी में फंसा रहा।इस दौरान पीछे आ रही अन्य जिप्सियों को भी रुकना पड़ा। पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पार्क प्रशासन की ओर से रेस्क्यू के प्रयास किए गए, लेकिन तब तक पानी का बहाव अधिक था, अंततः जब बहाव थोड़ा कम हुआ, तब जाकर जिप्सी को बाहर निकाला जा सका।
बताया जा रहा है कि ढिकाला क्षेत्र में अक्सर बरसात के दिनों में इस प्रकार के नाले खतरा बन जाते हैं। पर्यटक और गाइड दोनों ने प्रशासन से अपील की है कि बरसाती सीजन में इस तरह के संवेदनशील क्षेत्रों में पूर्व चेतावनी व्यवस्था और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाए। जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके। घटना के चलते कई पर्यटकों की वापसी में घंटों की देरी हुई।
[16/06, 17:36] Cobra news Uk: कार में बैठकर बंदूके लहराना पड़ा भारी, महिला सहित 9 को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रायवाला (देहरादून)- 16 जून 2025
देहरादून से हरिद्वार जाते समय हरियाणा के पर्यटकों ने वाहनों से साइट देने के लिए अपनी कार से हथियार हवा में लहरा दिए। किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस कप्तान अजय सिंह एक्शन में आए। उन्होंने रायवाला थाना पुलिस को संबंधित पर्यटकों के वाहनों को रोकने के निर्देश दिए। रायवाला पुलिस ने हरिपुर कला के पास चैकिंग कर वाहनों को रोक लिया। तलाशी लेने पर पर्यटकों के पास से दो बंदूक बरामद हुई। लेकिन बंदूके डमी निकली। लेकिन लोगों में भय का माहौल पैदा करने के आरोप में पुलिस ने वाहन सवार दो महिलाओं सहित 9 पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके वाहनों को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने पर्यटकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति परिवहन विभाग को भेज दी है। सभी पर्यटकों की पहचान फरीदाबाद हरियाणा निवासियों के रूप में हुई है। बता दे कि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद सभी पर्यटक कान पड़कर माफी मांगते हुए भी नजर आए। दोबारा इस प्रकार की गलती नहीं करने की बात भी बार-बार रिपीट करते रहे। पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर अब लोग कहने लगे हैं कि उत्तराखंड में असली तो छोड़िए नकली हथियार लहराने पर भी लोगों को हवालात की हवा खानी पड़ रही है। इसलिए गलती से भी असली तो छोड़िए नकली हथियार का भी प्रदर्शन ना करें।