
हर्बटपुर 53/955
कटापत्थर 140/2089
इसके अतिरिक्त विकासनगर बाजार में ई रिक्शा के अवैध संचालन के विरुध्द प्रवर्तन कार्यवाही की गई है जिसमें 13 ई रिक्शा के चालान किए गए हैं साथ ही धर्मावाला पांटा साहिब मार्ग पर 08 चालान किए कुल 21 चालान एवं एक हरियाणा की बिना नम्बर प्लेट वाहन चालक को शराब के नशे में वाहन चलाने पर वाहन को बंद कर चालक को कोतवाली विकासनगर में बंद किया गया है
आपको बता दें कि बीते दिन कोबरा न्यूज़ द्वारा उक्त मामले में परिवहन विभाग को सूचित किया गया था साथ ही खबर छपी गई थी जिसके आज आज परिवहन अधिकारी अनिल नेगी ने मय टीम के साथ 23 ई रिक्साओं पर कार्यवाही की