✍️ललित जोशी, नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास मौसम का मिजाज बिगड़ने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। सुबह से ही आसमान में घने बादल मंडरा रहे थे। जिसके चलते तेज हवाओं व बिजली की गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इधर नालों के बन्द हो जाने से सारा बारिश का पानी सड़कों पर नदी बनकर बह रहा है। बारिश से कई लोगों के घरों में पानी भर गया। सुबह से ही कोहरा छाया हुआ था ।जिससे आमने सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। पर्यटक जो मौज मस्ती के लिए आये हुए थे वह भी होटलों में दुकानों में दुबके रहे। रोजमर्रा वाले दुकानदार, नाव चालक, घोड़ा चालक, व टेक्सी वाले बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं। कैसे बारिश रुके और रोज की तरह अपना काम चले। मूसलाधार बारिश से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।