✍️ सुभाष पिमोली, थराली/चमोली।
पूर्व सीएम हरीश रावत आज थराली पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया, इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी कार्यालय थराली में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षदों, एवं पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।
हरीश रावत ने कहा लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष होना आवश्यक है,ताकि जनता की आवाज को उठाया जा सके, इसलिए कांग्रेस विपक्ष धर्म को निभा रही है,लेकिन वर्तमान सरकार में महिलाओं पर अत्याचार, बेरोजगारों और दलितों पर अत्याचार हो रहा है, भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है और देश तथा प्रदेश में झूठ, लूट और फूट की राजनीति चल रही है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है।
इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आनन्द रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर हरीश ऐठाणी,ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत, संदीप रावत, गोदाम्बरी रावत, इंद्र सिंह फर्स्वाण, नवनीत रावत, कमलेश देवराड़ी, कमल गड़िया ब्लॉक अध्यक्ष देवाल, सुरेंद्र राम आर्य, जितेंद्र रावत, दीपा पटवाल,कौशल्या रावत,वीरेंद्र सिंह रावत, प्रीतम सिंह रावत, प्रवीण पुरोहित, महावीर सिंह बिष्ट, देवी दत्त कुनियाल आदि मौजूद रहे, सभा का संचालन विनोद रावत ने किया।