
जल जीवन मिशन में बड़ा झोल,कांडा पपिंग पेयजल योजना मे मित्तल मशीनरी का बड़ा खेल, अधिकारियों की मिली भगत से कंपनियों को पहुंचाया गया करोड़ों का लाभ देखिए एक्सक्लूसिव खुलासा
गजब की बात यह हैं कि 32 साल पुरानी मोटर आज भी चल रही हैं और 6 माह पूर्व लगे नए पम्प सेट 6 माह में 12 बार हो ख़राब हो चुके हैं
पौड़ी गढ़वाल के ज़हरीखाल ब्लॉक की कांडा पंपिंग पेयजल योजना में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हुए कार्यों पर उठे सवाल
टैंक, पाइप लाइन, पेयजल सप्लाई मोटर पम्प सेट सबकी घटिया गुणवक्ता ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा सुचारु रूप से पेयजल
उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों पर लगातार हर तरफ से उठ रहे सवाल, संबंधित विभाग के अधिकारी कमीशन की मीट भात खाने की वजह से बैठे हैं चुप्पी साधे
फिलहाल आज हम जनपद पौड़ी के जहरीखाल ब्लॉक के कांडा पपिंग पेयजल योजना के बारे में आपको बता रहे हैं ये योजना 15 से अधिक गांवों के रैवासियो की प्यास बुझाती हैं
आपको बता दें कि इस योजना को लगभग 32 साल हो चुके हैं और 32 साल पहले इस योजना में जो मोटर पम्प सेट लगे थे वो आज भी पेयजल सप्लाई कर रहे हैं
जबकि आज से दस साल पहले लगी मोटर पम्प सेट कंडम हो चुके हैं व अब जो मोटरें जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगी हैं वे 6 माह में 12 बार ख़राब हों चुकी हैं इन मोटर पम्प सेटो को मित्तल मशीनरी नामक कम्पनी ने लगाया हैं जो की घटिया क्वालिटी की रिपेरिंग मोटर पम्प सेट हैं जिन्हे डेंट पेंट करके नया दिखाकर बजट को घटक लिया गया हैं
दूसरी बात इस योजना के अंतर्गत बनाये गए टैंक पाइप लाइने भी घटिया क्वालिटी की हैं टैंकों पर ग्रामीणों द्वारा पहले भी शिकायत की गई थी लेकिन विभाग तब भी शांत था आज भी शांत हैं
कांडामल्ला के ग्रामीणों का कहना हैं कि उनके गॉव में घटिया क्वालिटी के पाइप लगाए गए हैं साथ ही पेयजल सप्लाई में भी दिक्क़ते आ रही हैं और जो नया पेयजल टैंक बनाया गया हैं वो भी बैठ गया हैं
वहीं ज़ब हमारे द्वारा पपिंग योजना में कार्य कर रहे ऑपरेटर से पूछा गया तो उनका कहना था कि मोटर सेट ख़राब होने की वजह से बीच में पेयजल सप्लाई में दिक्क़त आ रही हैं
कांडा पपिंग योजना में पहले भी मोटर पम्प सेट लगे थे वो भी कुछ ही माह में कंडम हो चुके थे और अब जो लगे है वो लगते ही ख़राब हो गए
वहीं ज़ब हमारे द्वारा जल संस्थान की कनिष्ट अभियंता से वार्ता की गई तो उनका कहना था कि ख़राब मोटरों को रिपेरिंग करने के लिए कम्पनी वाले आ रहे हैं क्वालिटी के बारे में उन्होंने कोई जबाब नहीं दिया
इसी मामले में जल संस्थान एक्शन कोटद्वार को कॉल की गई तो उनका फोन बंद जा रहा था
वहीं इस मामले में स्थानीय ग्रामीण द्वारा CM हेल्पलाइन पर भी कंप्लेंट दर्ज करवाई गई हैं
साथ ही स्थानीय विधायक सतपाल महाराज के निजी सचिव सतेंद्र सजवाण को ज़ब कॉल की गई तो उन्होंने ग्रामीण की कॉल को उठाना मुनासिव नहीं समझा
वही ज़ब चौबट्टाखाल क्षेत्र में महाराज जी के pro के नाम से विख्यात राय सिंह नेगी को कॉल की गई तो उनका कहना था कि भाजपा कार्यकर्त्ता के नाते महाराज जी के संज्ञान में समस्या को लाने की कोसिस की जाएगी
लेकिन महाराज की के मीडिया सलाहकार नितीश सकलानी जी ने कहा कि वे मामले को महाराज जी के संज्ञान में लाएंगे
अब देखने वाली बात ये होंगी कि हमारी खबर के बाद संबंधित विभाग मामले में क्या कार्यवाही करता हैं या फिर मित्तल मशीनरी की प्लेट से चखना खाकर सो जाता हैं