
बद्रीनाथ धाम ओर श्री हेमकुंड साहिब में उमड़ा रहा आस्था का सैलाब।
चमोली- 10 जून 2025
देश के चार धामों में से एक श्री बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ रहा है, आज मंगलवार 10 जून को बद्रीनाथ धाम में 24 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की आमद रही, वहीं इस बार 4 मई कपाट खुलने के बाद से लेकर वर्तमान समय तक बदरी पुरी में लगभग सात लाख से अधिक तीर्थ यात्री भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित कर चुके हैं. वहीं सिक्ख धर्म के प्रसिद्ध धाम श्री हेमकुंड साहिब में भी 25 मई से अब तक 82 हजार से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुरुद्वारे में आस्था पूर्वक मत्था टेक चुके हैं,जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि हर दिन हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम ओर हेमकुंड साहिब पहुँच रहे हैं श्रद्धालुओ को किसी भी तरह की समस्या न इस न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी के साथ तत्पर है।
वहीं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पवार ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए हर जगह पर पुलिस के जवान तैनात हैं वहीं अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर पुलिस की ओर से पेनी नजर रखी जा रही है। बताया कि जहा एक ओर हज़ारों श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के लिए पहुँच रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई असामाजिक तत्व इस दौरान मौक़े का फ़ायदा उठाकर श्रद्धालुओं की जेब साफ़ कर लेते हैं। कहा कि ऐसे लोगों को चमोली पुलिस ने अपनी सजगता से पकड़ कर जेल भेज रही है।
बता दें कि जहां एक और बद्रीनाथ धाम में कपाट खुलने से अब तक 7 लाख 31 हजार 846 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं,वहीं सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब में कपाट खुलने से अब तक 82 हजार 69 श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं।