✍️पवन रावत,नैनीताल।
प्रदेश को ड्रग्स मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की मुख्यमंत्री के निर्देशों को अमल में लाते हुए कुमायूं रेंज की पुलिस महानिरीक्षक (IG) श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने एक बेहद सशक्त और निर्णायक कदम उठाया है। अब तक नशे के कारोबार और पुलिस की मिलीभगत से जुड़े मामलों की लगातार शिकायतें मिलने के बाद, कुमायूं रेंज में Special Operations Task Force (SOTF) का गठन किया गया है। यह विशेष टीम न केवल नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने का काम करेगी, बल्कि उन मामलों में भी कार्रवाई करेगी जहां पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आती है। IG रिद्धिम अग्रवाल ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि किसी पुलिसकर्मी की भागीदारी अपराध में पाई जाती है, तो उसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
SOTF यानी स्पेशल ऑपरेशन्स टास्क फोर्स को इस उद्देश्य से गठित किया गया है कि –
1. नशे के बढ़ते कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।
2. पुलिस की आंतरिक मिलीभगत से जुड़े भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके।
3. युवाओं को स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों के आस-पास फैल रहे नशे के दलदल से बचाया जा सके।
यह टीम सभी शिकायतों की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करेगी और कार्रवाई के हर पहलू पर खुद IG स्तर से निगरानी रखी जाएगी।
खास हेल्पलाइन नंबर भी जारी
जनता अब सीधे SOTF को शिकायत दे सकेगी। इसके लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 9411110057 जारी किया गया है, जिस पर केवल निम्न मामलों की सूचना दी जा सकेगी:
1. अवैध ड्रग्स का कारोबार
2. पुलिस की मिलीभगत से हो रहे संगठित या गंभीर अपराध
3. भ्रष्टाचार के ऐसे मामले, जो स्थानीय पुलिस से जुड़े हों
शिकायतकर्ता का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। अन्य सामान्य शिकायतों के लिए 112 डायल करने की सलाह दी गई है। IG रिद्धिम अग्रवाल की इस ऐतिहासिक पहल से एक ओर जहां जनता में भरोसा जगा है कि उनकी शिकायतों को अब गंभीरता से सुना जाएगा, वहीं ईमानदार पुलिसकर्मियों को भी एक नया मनोबल मिला है। यह निर्णय अपराधियों में भय पैदा करेगा और पुलिस विभाग की साख को भी मजबूती देगा