✍️भवाली/कैंची धाम:
पर्यटन सीजन और बाबा नीम करौली महाराज के प्रसिद्ध कैंची धाम में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या के चलते भवाली से कैंची धाम तक का क्षेत्र इन दिनों भीषण ट्रैफिक जाम की चपेट में है। हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजाना कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु कैंची धाम पहुंच रहे हैं, वहीं इन श्रद्धालुओं को लाने वाले निजी टैक्सी चालक मनमाने दाम वसूल रहे हैं। आम दिनों की तुलना व निर्धारित दरों के बावजूद दुगने तिगुने किराए वसूले जा रहे हैं, लेकिन इस पर प्रशासन का कोई ठोस नियंत्रण नहीं दिख रहा।
कयी निजी वाहनों को भी टैक्सी की तरह चलाया जा रहा हैं ।
परेशानी यहीं खत्म नहीं होती। भवाली और कैंची धाम क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। पुलिस द्वारा यातायात नियमों के नाम पर चलाए जा रहे अभियान में भी भारी भेदभाव की शिकायतें सामने आ रही हैं। कई लोगों का आरोप है कि पुलिस जान-पहचान वालों और अपने करीबी लोगों को नियम उल्लंघन के बावजूद छोड़ रही है, जबकि आम लोगों को मामूली बात पर भी भारी भरकम चालान थमाया जा रहा है और आनलाइन चालान कर दिए जा रहे हैं ।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि शाम के समय जब बड़े वाहन और ट्रक इस मार्ग से गुजरते हैं, तब जाम की स्थिति और भी भयावह हो जाती है। बाजारों में खरीदारी से लेकर बच्चों की स्कूल बस तक इस जाम में फंसी रहती हैं।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है “हर दिन दो से तीन घंटे का जाम हो रहा है। दुकान तक ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे।”
जनता ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्थायी समाधान निकाला जाए। कैंची धाम की व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए ट्रैफिक का संचालन सुनियोजित ढंग से किया जाए ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों दोनों को राहत मिल सके।