
*एम्स ऋषिकेश ने किच्छा सेटेलाइट सेंटर में श्रमिकों हेतु लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर*
(टेलिमेडिसिन सेवा के माध्यम से मिला विशेषज्ञ परामर्श)
किच्छा(अंकित तिवारी):
एम्स ऋषिकेश द्वारा उत्तराखंड के दूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को सशक्त बनाने की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाया गया। संस्थान ने ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा स्थित निर्माणाधीन सेटेलाइट सेंटर में कार्यरत श्रमिकों के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का संचालन संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने टेलिमेडिसिन के माध्यम से श्रमिकों को परामर्श प्रदान किया।
शिविर में एम्स ऋषिकेश के टेलिमेडिसिन एवं बायोइन्फोर्मेटिक्स विभाग की सक्रिय भूमिका रही। विभाग के प्रशासनिक प्रभारी विनीत कुमार ने जानकारी दी कि इस स्वास्थ्य शिविर में जनरल मेडिसिन, ईएनटी, पल्मोनरी और नेत्र विभागों के विशेषज्ञों ने लगभग 100 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। श्रमिकों को बुखार, खांसी, श्वसन संबंधी समस्याओं, नेत्र और श्रवण जांच सहित अन्य सामान्य बीमारियों के लिए नि:शुल्क दवा भी वितरित की गई।
एम्स ऋषिकेश द्वारा टेलिमेडिसिन सेवाओं को बढ़ावा देने की दिशा में हाल ही में ओ.एन.जी.सी. के सहयोग से टेलीमेडिसिन वैन सेवा की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य परामर्श पहुँचाया जा रहा है। इसी वैन सेवा की मदद से किच्छा के श्रमिकों को विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध कराया गया।
इस शिविर के दौरान डॉ. संजीव कुमार मित्तल, डॉ. राजलक्ष्मी, डॉ. आदित्य, डॉ. वत्सल मेहता, डॉ. अविनाश और डॉ. कार्तिक ने टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म के माध्यम से परामर्श दिया, जबकि डॉ. विवेक सिंह मलिक, डॉ. ख्याति गुप्ता, डॉ. अभिषेक राय, तथा सहयोगी शुभम और धीरज ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
उल्लेखनीय है कि किच्छा स्थित सेटेलाइट सेंटर निर्माण परियोजना में बड़ी संख्या में श्रमिक कार्यरत हैं, जिनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए एम्स ऋषिकेश समय-समय पर ऐसे निःशुल्क शिविर आयोजित करता है। इस पहल से श्रमिकों को समय पर चिकित्सीय सहायता मिल रही है, जिससे उनकी कार्यक्षमता और जीवनस्तर दोनों में सुधार हो रहा है।
एम्स ऋषिकेश की यह पहल उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के विकेन्द्रीकरण और डिजिटल स्वास्थ्य परामर्श की दिशा में एक मजबूत कदम के रूप में उभर रही है।