✍️भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल
भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद के विरुद्ध की गई निर्णायक और साहसी कार्रवाई को नमन करते हुए आज जनपद पौडी के पाबौं में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ आयोजित हुई। इस दौरान पाबौं की सड़कों पर देशप्रेम का जनसैलाब देखने को मिला जो इस बात का प्रमाण था कि जब बात मातृभूमि की होती है। इस दौरान तिरंगा यात्रा में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सैन्यभूमि उत्तराखण्ड का हर नागरिक देश सेवा के लिए एकजुट खड़ा है। उन्हें कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व एवं हमारे वीर जवानों के शौर्य से आज प्रत्येक देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कैबिनेट मंत्री धनसिहं रावत ने आवाहन करते हुए कहा कि भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य के प्रतीक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की इस ऐतिहासिक विजय को प्रत्येक वर्ष उत्सव के रूप में मनाएं और अधिक से अधिक लोगों को हमारे वीर सैनिकों के साहस, पराक्रम और शौर्य से परिचित कराएं।