
सुधा रामलीला कमेटी का गठन,रमेश चंद्र पांडे को चुना गया अध्यक्ष।
सुभाष पिमोली
थराली।आगामी 28 मई से होने वाली रामलीला के लिए सुधा रामलीला कमेटी कुराड़ की नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से रमेश चंद्र पांडे को अध्यक्ष गंगादत्त देवराड़ी को उपाध्यक्ष, भैरव दत्त देवराड़ी को कोषाध्यक्ष, सतीश चद्र देवराड़ी को सचिव भगवती प्रसाद पांडे, दिनेश चंद को सहसचिव ग्राम प्रधान हरीश ज्योती संगीताचार्य होंगे तथा चिंतामणि और ललित देवराड़ी मनोज देवराड़ी को मंच संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है नव निर्वाचित अध्यक्ष रमेश चंद पांडे ने बताया 30 अप्रैल से रामलीला कमेटी की रियलसल की जाएगी और आगामी 28 -29 मई से रामलीला का मंचन किया जाएगा इस मौके पर रणजीत राम, रमेश देवराड़ी, रमेश चंद्र, प्रकाश देवराड़ी, महेषानंद, हरीश ज्योति, भास्कर पांडे,श्रीधर शर्मा,भगवती प्रसाद, पूर्व प्रधान शोभाराम शर्मा,धर्मदत्त, जनार्दन प्रसाद,पूर्व अध्यापक रामचंद्र पूर्व मैनेजर माधवानंद, व्यवस्थापक परमेश्वर प्रसाद, मनोज तिवाड़ी, पूजा पाठ पंडित जगन्नाथ प्रसाद,खिमानंद द्वारा की जाएगी वही प्रशासनिक व्यवस्था में बलपानन्द शर्मा, रामचंद्र तथा सक्रिय सदस्य सुनील देवराड़ी, नवयुवक मंगल दल, संगीता देवी अध्यक्ष महिला मंगल दल एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।