
वाचस्पति रयाल,संवाददाता नरेंद्रनगर-उत्तराखंड;
*टॉप* नरेंद्रनगर-रानी पोखरी मोटर मार्ग पर, स्कूटी गाड़ी खाई में गिरी एक की मौत, 3 जॉली ग्रांट रेफर;
*एंकर* नरेंद्रनगर-रानी पोखरी मोटर मार्ग पर, एक स्कूटी लगभग 150 मी गहरी खाई में जा गिरी,
बताया जा रहा है कि टिहरी के धनसाली से देहरादून जा रही स्कूटी में दो महिलाएं एवं दो बच्चे सहित कुल 4 व्यक्ति सवार थे,
स्कूटी एक्टिवा संख्या यूके एफ एफ- 3048 गुजारना के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी,
*मिली जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय अंजू को घायल अवस्था में नरेंद्र नगर हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।*
जबकि 50 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी स्वर्गीय भरत सिंह, 4 वर्षीय पुत्र एवं 6 वर्ष की पुत्री को गंभीर चोटें आने पर सुमन अस्पताल राजेंद्र नगर से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है,
पुष्पा व अंजू को मां बेटी बताया जा रहा है,
इस घटना से क्षेत्र में ,शोक की लहर है।