
नयार घाटी सतपुली के मियाँ राजपूतों ने मियाँवाला का नाम बदलने पर जताई नाराजगी, कहा बिना इतिहास जाने बदल दिया नाम
डबल सिंह मियाँ सतपुली
नगर पंचायत सतपुली और नयार घाटी क्षेत्र में निवास करने वाले उत्तराखंड के मूल निवासी राजपूत मियां लोगों ने मियाँवाला नाम बदलने पर नाराजगी जताई है ll
उन्होंने नाम परिवर्तन को लेकर कहा कि लगता है मुख्यमंत्री जी को उत्तराखंड के मूल निवासी राजपूत मियां लोगों के इतिहास की शायद जानकारी नहीं है और आवेश में या फिर देखा देखी में मियांवाला का नाम परिवर्तित कर दिया है, जो कि निंदनीय है l उनके इस निर्णय से राजपूत मियां लोगों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाई है इसलिए उन्हें अपने इस निर्णय को वापस लेना होगा l
नाराजगी जताने वालों में भरत सिंह मियाँ, मेहरबान सिंह मियाँ, डब्बल सिंह मियाँ, सोहन सिंह मियाँ, सुरेंद्र सिंह मियाँ, अशोक मियाँ, रमेश मियाँ सहित अनेक लोगों ने नाराजगी जताई l