
*पौड़ी पुलिस एकल नागरिकों, निराश्रित बुजुर्गों के द्वार पहुंचकर कुशल क्षेम पूछने के साथ साथ कर रही राशन किट का वितरण।*
*बुजुर्ग दे रहे पौड़ी पुलिस को अपना आशीर्वाद।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव/मोहल्लों में निवासरत सिनियर सिटीजन, निर्धन, गरीब असहाय लोगों के डोर-टू-डोर जाकर उनसे मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछ उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेने व उनकी समस्याओं को जानकर निस्तारण करने सम्बन्धी प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में थाना थलीसैंण तथा थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आस पास गांवों में जाकर सीनियर सिटीजन, गरीब, असहाय लोगों से मुलाकात की गयी एवं उनसे उनकी समस्याओं को बारे में जानकारी की गयी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा उनकी कुशलता एवं उनकी समस्याओं के बारे मे पूछने के साथ ही गरीब लोगों को खाद्य सामग्री किट जिसमें दैनिक उपयोग हेतु जरूरी सामग्री जैसे दाल,चावल,मसाले,तेल आदि है। साथ ही ऐसे सभी लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सभी को इस सम्बन्ध में पुलिस को सूचित करने के लिए प्रेरित किया गया।