
पौड़ी। बुआखल तिराहे पर कोटद्वार की तरफ से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पार्किंग में खड़ी गाडी के ऊपर गिर गई। जिसमें सवार निम्न व्यक्ति (1).यशवंत पाटिल पुत्र श्री भुपाल पाटिल उम्र 30 वर्ष निवासी लोअर बाजार पौड़ी (2).रोहित(चालक) पुत्र श्री राजकुमार उम्र 30 वर्ष निवासी सिविल लाइन पौड़ी (3). राकेश पुत्र श्री जीवन चंद उम्र 35 वर्ष निवासी सिविल लाइन पौड़ी (4).राहुल पुत्र श्री रंजीत रस्तोगी उम्र 25 वर्ष निवासी लोअर बाजार पौड़ी घायल हो गए जिस पर मौके से पौड़ी प्रभारी अमरजीत रावत द्वारा निम्न व्यक्तियों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल उपचार हेतु भिजवाया गया ।