
बेखौफ चलती सेलाकुई से डग्गा मार बसें,माफिया ने एक करोड़ में बेच दिया रूट, संबंधित विभाग सोया कुम्भकरण की नींद, भारतीय मोटर वाहन अधिनियम का धुँवा उडाता डग्गा मार माफिया,
एक ही नंबर से कई बसे चलाई जा रही हैं कई बसें 15 से बीस साल पुरानी हैं, इन बसों में लोगो को भेड बकरियों के जैसे भरकर ले जाया जाता हैं
एक करोड़ में बिका सेलाकुई, देहरादून टू यूपी का रूट
चालीस सीटर बसों को डबल डैकर बस बनाकर चलाया जा रहा हैं
किसी भी चेक पोस्ट चाहे वो पुलिस का हो या परिवहन विभाग का नहीं होती इन डग्गा मार बसों की चेकिंग
नमस्कार दोस्तों आज हम बड़ा खुलासा करने जा रहे जिसमे बड़ी चौकाने वाली जानकारी कोबरा न्यूज़ को मिली हैं इस रूट पर बस चलाने वाले ने खोले कई राज
मामला देहरादून सेलाकुई का हैं जंहा पर सिडकुल बनने बाद से ही कई प्रकार के माफियाओं ने पैर पसारने शुरू शुरू कर दिए
आज जिस माफिया का खुलासा हम करने जा रहे हैं वो हैं डग्गा मार बस सर्विस चलाने वाला माफिया, इस माफिया के का जो रूट हैं वो सेलाकुई देहरादून रुद्रपुर से यूपी के
हापुड़ मुरादाबाद मुजफ्फर नगर, मेरठ, बरेली हरदोई, सीतापुर लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, खैराबाद लखनऊ चुंगी तक जाती हैं
यें खुलासा किया हैं लालू नामक व्यक्ति ने जिसकी खुद की देहरादून नंबर की गाड़ियां इस रूट पर चलती हैं
लालू का कहना हैं कि पहले इस रूट पर शंकरपुर थाना सहसपुर के शहजाद ओर आजाद नाम के व्यक्तियों द्वारा बसे चलाई जाती थी ओर अब शहजाद द्वारा इस रूट को एक करोड़ में टीपू चौधरी ओर सलमान नामक व्यक्तियों को बेच दिया गया हैं अब आप सोच रहे होंगे कि सरकार की सड़के हैं ओर इन सड़कों पर नियम क़ानून से वाहन चलाने के लिए परिवहन विभाग बनाया गया तो माफिया ने आखिर क्या बेचा या क्या खरीदा तो आपको बताते हैं कि उक्त माफियाओं के द्वारा हर चेक पोस्ट ओर संबंधित विभाग के कुछ अधिकारियों को महीना बांधा हुआ हैं जिस वजह से यें रैकेट आजादी से चल रहा हैं सुने क्या कहा लालू ने
लेकिन इस मामले से परिवहन विभाग के अधिकारी भी अनविज्ञय हैं ज़ब हमारी बात परिवहन अधिकारी विकासनगर अनिल नेगी से हुई तो उनका कहना था कि चेकिंग के दौरान यदि किसी में अनमियात्ताएँ पाई जाती हैं कार्यवाही की जाती हैं
वही इस मामले विश्व हिन्दू परिषद के जिला सह मंत्री रमेश ढोंडियाल का कहना हैं कि सब प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा हैं