
वन विभाग ने अग्नि सुरक्षा गोष्टीकर लोगो को किया जागरूक।
सुभाष पिमोली थराली।
वन विभाग ने वन की अग्नि से सुरक्षा को लेकर विकासखंड थराली के ग्राम पंचायत बुँगा में विकासखंड स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया,जिसमें वन सीमा से सटे गांवों में जागरुकता अभियान चलाकर व गोष्ठी कर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस मोके पर प्रभागीय वनाधिकारी बद्रीनाथ सर्वेश कुमार दुबे, प्रभागीय वनाधिकारी अलकनंदा प्रियंका सुदली,वन क्षेत्राअधिकारी मनोज देवराडी के नेतृत्व में टीम ने बुँगा में ग्रामीणों को आग से वनों व वन्यजीवों को बचाने की अपील की। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वनों में आग लगने से पर्यावरण के साथ-साथ पेड़ पौधों सहित जंगली जीवों को भारी नुकसान पहुंचता है साथ ही धुवे के कारण दमा के मरीजों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं उन्होंने महिला मंगल दलों युवक मंगल दलों तथा पर्यावरण प्रेमियों से जंगलों में आग लगने की जानकारी तुरंत विभाग को देने की अपील की इस मौके पर महिला मंगल दल बुँगा, डूंगरी, केरा, मेन, रुईसाण द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर वनों मे आग लगाने वालों का चिन्हीकारण कर तथा आग की सूचना तुरंत विभाग को देने व अन्य प्रयासों से सहयोग करने का आश्वासन दिया इस मौके पर सरपंच संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत सरपंच नरेंद्र सिंह राणा सोल संघर्ष समिति के अध्यक्ष चरण सिंह,भरत सिंह फरस्वाण, महिला मंगल दल अध्यक्ष बुँगा सुनीता देवी फरस्वाण, महिला मंगल दल अध्यक्ष डूंगरी सुनीता रावत, प्रेम सिंह, लक्ष्मण सिंह, रमेश लाल, वन दरोगा रमेश भंडारी, वन आरक्षी खड़क सिंह बिष्ट,सुरेंद्र सिंह रावत, पुष्कर सिंह,प्रेम सिंह, मोहन सिंह, गंगा सिंह,बादर सिंह,गब्बर सिंह, गोपाल सिंह, धीरेंद्र सिंह सहित सोल घाटी के सैकड़ो लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन हरपाल सिंह फरस्वाण ने किया।