
एक दुखद खबर जनपद पौड़ी से आ रही यहां पर
बन रही महत्वाकांक्षी ल्वाली झील में डूब कर एक युवक की मौत हो गई। घटना आज मंगलवार की है। ग्रामीणों के अनुसार पौड़ी से दो युवक के नहाने ल्वाली झील पहुंचे जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी के 11वीं के छात्र अखिलेश पुत्र पितांबर लाल पूल्ड हाउस की डूब कर मौत हो गई हालांकि आधिकारिक रूप से पुलिस अथवा राजस्व पुलिस द्वारा नाम व करणों की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। वन पंचायत सरपंच राजकुमार नेगी ने जानकारी दी की पुंडोरी गांव के ग्रामीण गजेंद्र सिंह रावत द्वारा फोन पर उन्हें ये जानकारी दी गई इसके बाद वे कुछ ग्रामीणों के साथ ल्वाली झील पहुंचे
इसके बाद युवक को झील से निकालकर उसको बचाने की लाख कोशिश की गई लेकिन वे सफल नहीं हो पाए उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उनके द्वारा 108 और पुलिस को दी गई।