✍️ मीरा डोगरा, टिहरी गढ़वाल।
पर्वतीय कला, संस्कृति और लोकगीतों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने वाली बालगंगा घाटी की होनहार बेटी करिश्मा शाह को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न संसद भवन में विशेष सम्मान से नवाज़ा गया।
यह सम्मान उन्हें लोकसंस्कृति को देश-विदेश तक पहुंचाने और उत्तराखंड की परंपराओं को वैश्विक पटल पर उभारने के लिए प्रदान किया गया।
सम्मान ऑस्ट्रेलियन मेंबर ऑफ पार्लियामेंट मिस लुबा द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर करिश्मा शाह ने गर्व और भावनाओं से भरे शब्दों में अपनी टीम, समर्थकों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने विशेष रूप से Shree Durga Temple, केतन राजपाल, तथा समिति के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से यह उपलब्धि संभव हो सकी।
करिश्मा शाह की इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि से पूरे बालगंगा घाटी और उत्तराखंड में खुशी व गौरव का माहौल है।

