✍️ सुभाष पिमोली थराली।
प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम में “राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ के प्रथम चरण 7 नवंबर से 14 नवंबर के तहत बुधवार को कार्यवाहक उप महानिरीक्षक रंगानाध चिंताडा की उपस्थिति में संस्थान में वंदे मातरम गाकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी मेडिकल कुलदीप सिंह शेखावत, उप कमांडेंट आमोद, उप कमांडेंट राकेश कुमार और सहायक कमांडेंट शिवम कुमार तथा संस्थान में उपस्थित सभी अधीनस्थ अधिकारियों और सभी बलकर्मियों के द्वारा वंदे मातरम गीत को गाया गया ।





