✍️ललित जोशी,नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास समेत पूरे हिन्दुस्तान में रामलीला मंचन की धूम मची हुई है। यहाँ नगर क्षेत्र में श्री राम सेवक सभा मल्लीताल, आदर्श कमेटी सूखाताल , तल्लीताल रामलीला कमेटी के अलावा नव सांस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा में देर रात तक रामलीला मंचन किया जा रहा है। सभी पात्र कलाकार बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं तथा अपने गायन से व अभिनय से जनता को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। यहाँ राम, लक्ष्मण, सीता को जब केकई ने वन जाने के लिए कहा तो तीनों माता की आज्ञा का पालन करते हुए वन गबन की तैयारी की ओर साथ ही क्षेत्र वासियों नगर वासियों को सन्देश दिया तुम सब लोग मिलकर रहना हम वन को जा रहे हैं इतना ही कहना था तो अधिकांश जनता भावुक हो गई। भगवान राम का किरदार निखलेश उपाध्याय, लक्ष्मण रौनक सिंह व माता सीता का संस्कार पांडे द्वारा किया जा रहा है। दशरथ हिम्मत सिंह, केकई मोहित सुयाल, जबकि पात्रों के मेकअप में चन्द्र शेखर जोशी, इन्द्र सिंह रावत, व दीपक जोशी द्वारा किया जा रहा है। 
हारमोनियम में समिति अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत, तबला वादक समिति के महासचिव पूरन चन्द्र पांडे, ललित गोस्वामी, गौरव जोशी गुड़ु, सन्तोष पंत,व स्टेज की व्यवस्था में बीरेंद्र जोशी, कैलाश जोशी, दीपक पांडे, ललित पांडे, कंचन चन्दोला, बीरेन्द्र सिंह बिजी बाबा, पंकज वर्मा, आदि सहयोग कर रहे हैं। इसके अलावा समिति के तमाम सदस्यों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है




