✍️वाचस्पति रयाल, नरेंद्रनगर।
टिहरी जिले के भुत्सी जिला पंचायत सीट से सीता देवी मनवाल का नामांकन निरस्त हो चुका था, न्यायालय ने सीता देवी के मामले पर चुनाव आयोग को सिंबल देने का आर्डर जारी कर दिया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लगातार न्यायालय द्वारा चुनाव आयोग को दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं, जिला पंचायत सीट भुत्सी से अपना नामांकन करा चुकी सीता देवी का नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर ने यह कहकर निरस्त किया था, कि सहकारी समिति से उनका अदेयता का प्रमाण पत्र फर्जी है, इसके खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी,सीता देवी को कॉन्ग्रेस समर्थित प्रत्याशी बताया जा रहा है।
अब इस मामले पर न्यायालय ने आर्डर जारी कर दिया चुनाव आयोग को सीता देवी प्रकरण पर सिंबल देने का आर्डर जारी हुआ है,
हाई कोर्ट के उक्त आदेशों पर टिहरी की जिलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी नीतिका खंडेलवाल का कहना है कि जैसे ही आयोग के निर्देश प्राप्त होंगे वैसे ही संबंधित आरो को निर्देश दिए जाएंगे उसी हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी।
नीतिका खंडेलवाल, डीएम /जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी।