जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तानी रिवाल्वर, गोली मारने की दी धमकी
खबर उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कल्पानपट्टी गांव का है जहां पर जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर सीधे रिवाल्वर तान दी। दरअसल मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां पर मलखान पुत्र देवतादीन, निवासी- कल्पानपट्टी, पोस्ट- मीरानपुर, जिला- सुल्तानपुर और कमलभान पुत्र केदारभान व कुलदीप पुत्र सुरेश का कुछ दिनों पहले खेत को लेकर आपसी कहासुनी हो गई थी और मामला सुलझा भी गया था।
लेकिन शनिवार सुबह अचानक कुछ गुंडे हाथ में पिस्टल लेकर मलखान के घर पर आकर दमके और गाली गलौज कर मलखान व उसके परिवारजनों को जान से मारने की धमकी देने लगे। सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
वहीं सारे घटनाक्रम की लिखित तहरीर मलखान के द्वारा निकटतम थाना शिवगढ़ में दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।