✍️ सुभाष पिमोली थराली।
जन समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड थराली के पंचायत भवन तलवाड़ी स्टेट में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली डॉक्टर असीम देव की अध्यक्षता में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे इस दौरान वृद्धावस्था पेंशन,दिव्यांग पेंशन,अटल आवास, खाद्य, मनरेगा, नंदा देवी कन्यादान,पेयजल, शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क,पशुपालन,कृषि, उद्यान, फसल बीमा, पर्यटन सहित अन्य विभागों की जानकारियां दी गई साथ ही ग्रामीणों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया सबसे ज्यादा शिकायतें पेयजल,जंगली जानवरों व बंदरों द्वारा फसलों को बर्बाद करने, गुडम स्टेट -सेरा विजयपुर मोटर मार्ग में पीएमजीएसवाई द्वारा घटिया निर्माण कार्य,गोवंशों को बाजारो में छोड़ने,इंटर कॉलेज तलवाड़ी की चारदीवारी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया वहीं नोडल अधिकारी द्वारा सभी के समाधान का आश्वासन दिया शिविर में रोजगार मेले का आयोजन भी किया गया इस मोके पर खंड विकास अधिकारी नितिन धानिया, पशु चिकित्सा अधिकारी कल्पेश कोहली वन दरोगा खिमानन्द खंडूडी, वीडियो बीपी पंत,ग्राम विकास अधिकारी नरेश चंदोला,मोनिका रावत,सुरेंद्र राम, हरेंद्र सिंह नेगी, विक्रम रावत प्रकाश चंद,पंकज पुरोहित, सुशील कुमार बीओपीआरडी, हरिश्चंद्र जोशी, नवीन शाह सहित ग्रामीण पंकज बिष्ट, दीपा देवी,देवेंद्र रावत,वीरेंद्र फर्शवाण,भगवत फर्शवाण,देवी दयाल देवराड़ी,भास्कर जोशी, कंचन रावत,मनोज राम,शशि नेगी,भुवनेश्वरी बिष्ट,विक्की रावत,दयाल सिंह बिष्ट, प्रताप दानू,हीरा सिंह मेहरा आदि मौजूद थे।