
राजस्व पुलिस कुलसारी द्वारा एक वारंटी को किया गिरफ्तार।
सुभाष पिमोली थराली।
बुधबार को तहसील थराली के राजस्व पुलिस कुलसारी द्वारा एक वारंटी को माननीय न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड द्वारा भा द स की धारा 323, 504,506 के तहत जारी गिरफ्तारी वारंट से सम्बन्धित अभियुक्त /वांरटी मोहन राम पुत्र ख्याली राम उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम मेटामल्ला राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र कुलसारी तहसील थराली जनपद चमोली की गिरफ्तारी हेतु तहसील स्तर पर तहसीलदार अक्षय पंकज द्वारा एक राजस्व पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें राजस्व उप निरीक्षक कुलसारी रोबिट सिद्दीकी तथा देवराडा राहुल कुमार की उपस्थित मे राजस्व पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी से वांरटी मोहन राम को बुधबार प्रातः दबिश डालकर, उनके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया है । जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। दबिश टीम मे रा0उ0नि0 कुलसारी रोबिट सिद्दीकी, रा0उ0नि0 देवराडा राहुल कुमार, होमगार्ड भास्कर प्रसाद,डी डी आर एफ जवान हरेंद्र सिंह मौजूद थे ।