
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला विकास नगर की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर डाकपत्थर में संपन्न हुई
जिसमें जिसमें प्रांत संगठन मंत्री(विहिप उत्तराखंड)अजय जी और विभाग मंत्री आलोक जी हरिद्वार से बैठक में पहुंचे और और दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया उसके बाद पूर्व के कार्यक्रमों की समीक्षा की और अग्रिम कार्यक्रमों की योजना बनाई गई जिसमें संगठन विस्तार योजना मुख्य रूप से विषय रहा और पछुआ दूध में बदलती हुई डेमोग्राफी पर चिंता व्यक्त की जिसमें बैठक की अंतिम चरण में कुछ नवीन दायित्व दिए गए जो निम्न है
सुमित तोमर जिला गौरक्षा प्रमुख रीना रावत जिला संयोजीका,
जेसिका अग्रवाल जिला सहसंयोजीका, आर्यन सिंघल जिला विद्यार्थी प्रमुख, विपिन वर्मा प्रखंड अध्यक्ष हरबर्टपुर, सागर प्रखंड मंत्री हरबर्टपुर, व्यक्तियों को पदोन्नति और नवीन दायित्व दिए गए ।। बैठक में जिला अध्यक्ष कुलदीप सैनी, जिला संयोजक शेखर बंसल , जिला सहमंत्री रविंद्र पाल, जिला उपाध्यक्ष रोहित साहू, जिला सहसंयोजक विशाल साहू, नितिन अग्रवाल विनोद रावत, मनीष नेगी,उमेश जोशी,अमित तोमर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।।