
नई आबकारी नीति का धुंआ उडाता देहरादून शिमला बाईपास के रतनपुर का अंग्रेजी शराब का ठेका
शराब कारोबारियों के लिए कोई भी नीति बना दो यें किसी नियम क़ानून को नहीं मानते
विधानसभा सत्र के दौरान नई आबकारी नीति के अनुसार जो भी शराब कारोबारी ओबर रेटिंग करेगा उसका लाइसेंस रद्द किया जायेगा
मामला देहरादून के शिमला बाईपास हाइवे पर स्थित रतनपुर के अंग्रेजी शराब के ठेके का हैं यहां पर जमकर ओबर रेटिंग हो रही हैं जबकि कुछ ही दिन पहले नई आबकारी नीति लागू हुई हैं फिर भी ये शराब ठेकेदार खुलेआम ओबर रेट दे रहा हैं
विरोध करने पर उल्टा लोगो को धमकाता हैं अभी कुछ समय पहले मनोज रावत नामक व्यक्ति ने इस शराब के ठेके से आई बी का पव्वा लिया जिस पर 170 रूपये लिखा हुआ हैं जबकि शराब कारोबारी द्वारा इसको 190 में दिया गया
मनोज रावत द्वारा उक्त पेमेंट ऑनलाइन की गई अब देखने वाली बात यें होंगी की आबकारी विभाग उक्त ठेके पर कार्यवाही करता हैं या फिर लें दे के छोड़ देता हैं
बीते दिनों में डीएम साहब द्वारा एक बार को सीज किया गया था क्या डीएम साहब इसमें भी एक्शन लेंगे
मनोज रावत द्वारा कहा गया कि वे उक्त ठेके मालिक पर उपभोगता फोरम में शिकायत दर्ज करवाएंगे