
सगी मां ने ही कर डाली छह महीने की मासूम जुड़वा बच्चियों की हत्या। धर्मनगरी हरिद्वार में सामने आई झकझोर देने वाली घटना। दोनों बच्चियां ज़्यादा रोती थी और पति के ड्यूटी जाने के बाद दोनों को अकेले ही संभालना पड़ता था। Haridwar Police ने आरोपी को गिरफ्तार कर गुत्थी को सुलझा लिया, पर सवाल ये है कि कोई इंसान, ख़ासतौर पर ममता का समंदर कही जाने वाली मां इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है कि फूल सी मासूम बच्चियों को रजाई से मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दे..??