
कोतवाली लैन्सडाउन जनपद पौडी गढवाल.में
दिनांक 11-02-2025 को वादी श्री बसन्त किशोर सुन्दरियाल निवासी ग्राम सकमुण्डा पट्टी कौडिया तहसील लैन्सडाउन जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा अपने घर का रोशनदान तोड़कर घर से स्वर्ण आभूषण नकदी आदि सामान चोरी किये जाने के सम्बन्ध में पट्टी कौडिया – 2 पर मु0अ0स0 01/2025 धारा 305(A) / 331(3) BNS बनाम हरदीप आदि 02 नफर अभियुक्त पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल के आदेश के अनुपालन में उ0नि0 संजय रावत को हस्तान्तरित की गयी ।
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढवाल के दिशा-निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, क्षेत्राधिकारी महोदय ऑपरेशन पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैन्सडाउन के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण हेतु थाना स्थानीय से टीम गठित की गयी, जिसमें गठित टीम द्वारा दिनांक 22-02-2025 को मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्तों की सुरागरसी पतारसी करते हुये अभियुक्त 1- सुनील बेलवाल उर्फ बाबा S/O भुवन चन्द बेलवाल निवासी ग्राम चमरिया P.O. लालढांग थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार उम्र करीब 22 वर्ष, 2- हरदीप चौहान उर्फ शिट्टू पुत्र दिग्मबर सिंह निवासी ग्राम सावरिया मैन मार्केट लालढांग थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार उम्र 21 वर्ष को लालढांग तिराहा जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्तगणों की निशानदेही पर अभियुक्तों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी के आभूषण व नगदी बरामद कर अभियोग का सफल अनावरण कर अभियोग में धारा 3/5, 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग –
1-मु0अ0स0 01/2025 धारा 305(A) / 331(3), 3/5, 317(2) BNS
नाम पता अभियुक्तगण –
1- सुनील बेलवाल उर्फ बाबा S/O भुवन चन्द बेलवाल निवासी ग्राम चमरिया P.O. लालढांग थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार उम्र करीब 22 वर्ष,
2- हरदीप चौहान उर्फ शिट्टू पुत्र दिगम्बर सिंह निवासी ग्राम सावरिया मैन मार्केट लालढांग थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार उम्र 21 वर्ष,
बरामदा माल –
एक सूटकेश, 02 अदद कडे, व 02 अदद चेन पीली धातु की, 01 गणेश भगवान की मूर्ति सफेद धातु, 11 चाबिया गुच्छे में व 15000 रू0 नगद
पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक मौo अकरम अंसारी कोतवाली Lansdowne
2. उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा प्रभारी CIU कोटद्वार
3-उ0नि0 संजय रावत – कोतवाली लैन्सडाउन
4-हे0कानि0 167 नापु0 बालम सिंह – कोतवाली लैन्सडाउन
5- हे0कानि0 68 नापु0 संतोष सिंह – CIU कोटद्वार
6-आरक्षी हरीश CIU कोटद्वार
7-कानि0 8 नापु0 भीष्म शाह – कोतवाली लैन्सडाउन