✍️ सुभाष पिमोली थराली।
विकासखंड थराली में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी नरेश चंदोला का एडीओ पंचायत पद पर विकासखंड रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में पदोन्नति होने पर वीरवार को थराली विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित व कनिष्क प्रमुख राजा चौहान सहित एडीओ पंचायत गंगा सिंह गुंसाई, सहायक खंड विकास अधिकारी व विकासखंड के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उन्हें बधाई के साथ एक समारोह में भावभीनी विदाई दी गई।
अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने बताया कि सेवाओं के दौरान पदोन्नति के साथ स्थानांतरण एक जरूरी प्रक्रिया होती है, और उसमें अधिकारी व कर्मचारियों का स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, उन्होंने बताया चंदोला एक कर्मठ इमानदार और स्वच्छ छवि के अधिकारी हैं उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की,ब्लाक सभागार में आयोजित समारोह में विकासखंड के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर लेखाकार दौलत सिंह नेगी, खुशाल सिंह रावत, शैलेंद्र नेगी, अजय सती ,प्रकाश रावत, अनिल पुरोहित, प्रधान राजेंद्र रावत, नितेश बिष्ट ,दीपचंद, विक्रम राणा, गजेंद्र रावत ,हर विनय गुसाई ,दीपक सती, हेमन्त चन्दोला, गजेंद्र रावत, राकेश जोशी,नरेश जोशी, गंगा सिंह राणा, प्रेम रावत, नरेंद्र सिंह, सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन गंभीर नेगी ने किया




