✍️ सुभाष पिमोली थराली।
विकासखंड थराली के ग्राम ग्राम पंचायत कुनी -पार्था मे अब शादी समारोह हो या अन्य समारोहो में शराब परोसने पर भारी जुर्माने का ऐलान कर दिया है ग्राम प्रधान मीना देवी ने ग्राम पंचायत को नशा मुक्ति अभियान के तहत पूरे गांव में शराब की बिक्री करने, शादी समारोह, नामकरण संस्कार मुंडन संस्कार या अन्य समारोह में शराब परोसने, गांव में नशे की हालत में पाए जाने, बहारी व्यक्तियों द्वारा नशे की हालत में गांव में पहुंचने,शराब का परिवहन करने,होटल दुकानों में शराब परोसने पर भारी जुर्माने का ऐलान कर दिया है। ग्राम प्रधान, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल एवं सामाजिक संगठनों द्वारा ग्राम पंचायत की बैठक में एक बहुत बड़ा निर्णय लेते हुए सकारात्मक पहल की शुरुआत की है।
उन्होंने बताया शादी समारोह या कभी भी गांव के अंदर शराब बेची तो ग्राम सभा द्वारा 21 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही शादी विवाह या अन्य समारोह में शराब परोसने पर 11000 का जुर्माना कोई व्यक्ति गांव में नशे की हालत में पाया जाता है या बाहर से आता है उसे व्यक्ति पर 5100 का जुर्माना लगाया है साथ ही शराब परिवहन करते हुए पकड़ा जाने पर 20000 तथा होटल और दुकानों में कोई भी व्यक्ति शराब पीते हुए पकड़ा गया तो पीने और होटल वाले पर 10000 का जुर्माना लगाया है साथ ही किसी भी व्यक्ति की शिकायत होने पर महिला मंगल दल युवक मंगल दल गांव में छापेमारी कर इसकी सूचना पुलिस को दी जाएगी साथ ही सूचना देने वालों को भी ₹1000 का इनाम दिया जायेगा और नाम गोपीनिय रखा जाएगा । ग्राम प्रधान मीना देवी ने बताया इससे पूर्व भी गांव मे शराब बेचने की सूचना उप जिलाधिकारी को दी जा चुकी है बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्नी देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष निशा, युवक मंगल दल अध्यक्ष, माधवी देवी, कविता देवी,रजनी देवी,किरन देवी,बिमला देवी,कमला देवी,वीरेंद्र सिंह, निशा, त्रिलोक सिंह,नेमा देवी, कुलदीप,गीता, माया देवी, सूरज नेगी, लक्ष्मी देवी,पार्वती देवी, सीता देवी,अनीता देवी, विमला देवी, कमला देवी आदि मौजूद थे । साथ ही ग्राम पंचायत में बहारी व्यक्तिजो फेरी लगाने वाले कपड़े, दरी, चादर, कंबल, साड़ी, सूट,अचार, मसाले,कुर्सी और चंदा मांगने वालों पर भी पूर्ण रूप से प्रवेश वर्जित का बोर्ड चश्पा कर दिया है।




